शब्दों का युद्ध ||

शब्दों से शब्द यु उलझ गये शब्दों के शातिर शब्द चले ।
शब्दों की आपाधापी में सब शूर वीरता संग चले ।।
शब्दों की इन रणभेरी में शब्द शब्द पर टूट पड़े ।
शब्दों की ढाल तलवार शब्द थे शब्दों के खंजर तेग चले ।।
शब्दों के बाण सरासन थे शब्दों के संग ही रेल चले ।
शब्दों के इस महासमर में कुछ लड़ते कुछ मुह फेर चले ।
तोड़ी मर्यादा थी कुछ ने कुछ बंध मर्यादा से घोर चले ।
शब्दों के इस महासमर शब्दों के शब्द चहु और चले ।।

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दू वैयक्तिक विधि==========

राम रावण युद्ध

शरद ऋतु