तल्ख लिखूंगा

चल मानता हूँ लिखता हूँ तल्ख अक्सर ।
मज़ाक भी बनाता हूँ तेरी बातो का ।
नही करता पैरोकारी तेरे हुनर की 
पर गलत को गलत न कहू कैसे ?
हर दोष पर आँखे मूद लू कैसे ? 
सुन मतलब नही मुझे तेरे सम्मान से ।
मादरे वतन पर आच आई तो फिर बोलूँगा ।
हर शब्द से फिर तेरे कारनामो को तोलूँगा ।
तेरा कोई मुरीद नही मैं शहंशाह हूँ शब्दों का ।
कागजो पर बिखेर कर जीत लेता हूँ ।
इसी का शर इसी का चाप है मेरा ।
कलम की तेग के आगे साबुत धड़ कहाँ तेरा ।
हाँ और तल्ख लिखूंगा अभी भी आग लिखूंगा ।
अपने हर लफ्ज में तुझे गद्दार लिखूंगा ।

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दू वैयक्तिक विधि==========

राम रावण युद्ध

शरद ऋतु