हिंदुत्व

हिंदुत्व क्या है ???
मैंने काफी सोचा विचारा कई दिनों के मंथन के बाद मैं इस परिभाषा पर पहुचा हूँ कृपया इसे परिष्कृत करने में मेरी सहायता करें ।।
हिंदुत्व मात्र पूजा पद्धति न होकर एक जीवन दर्शन है । जिसमे मूर्तिपूजा के निम्नतम विचार से लेकर पारब्रह्म निराकार की पूजा के श्रेष्ठतम विचार समाहित हैं । जिसमे कपिल मुनि के सांख्य दर्शन जो दर्शन की प्रारम्भिक अवस्था थी से लेकर चार्वाक के भौतिकवादी दर्शन और गीता जैसे सभी दर्शनों का आश्रय भी समाहित है । हिंदुत्व उस प्रकाश स्तम्भ जैसा है जिसने दुनिया की हर बर्बर सभ्यता चाहे वो हूण रहे हो या कुषाण या फिर युची सबको अपने में समाहित करके सभ्य बना दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दू वैयक्तिक विधि==========

राम रावण युद्ध

शरद ऋतु