बस यु ही

आज फिर कोई झरोखे से झाँक रहा था मुझमे । 
किसी पुरानी तालीम ने झरोखे झट से बन्द कर दिए ये कहकर ।
तू महफूज रहेगा । 
हमे इल्म न था की जिंदगी के इदारे में कुछ यु भी सबक मिलते है । 
हम जैसे लोग अब फूलो से भी डरते है ।
हमेशा लड़ते रहे खार से पर क्या मज़ाल सिकन भी आई हो जिस्म पर ।
एक फूल की सोहबत में हज़ार जख्म खाये ।
जख्म के मरहम भी थे मिले हुए नाजनीनो से ।
कुरेदते रहते है लहू की खातिर ।

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दू वैयक्तिक विधि==========

राम रावण युद्ध

शरद ऋतु