एक विडंबना

बेटा सफल हुआ बड़ा हुआ बाप उसे बेचने की कोई अच्छा सा दाम देने वाला आ जाए सारे अरमान निकाल लूं ।
लड़की युवा हुई लड़की का बाप सोचने लगा की कितने का कितना महंगा लड़का खरीदू अपनी बेटी के लिए बेचारा खूब दौड़ता है ।
इसी बीच लड़का जो सफल है उसे एक लड़की से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली । 
लड़की के घर वाले गुस्सा हो गये हिम्मत कैसे हुई उसकी उस लड़के से शादी करने की जिसे मैंने उसके लिए लिए नही खरीदा और लड़के का बाप भी गुस्सा हो गया ये बिना पैसे के कैसे बिक गया । दोनों परिवारों ने मिलकर हत्या कर दी दोनों की ।
क्या मिला इससे कुछ नही लड़के के बाप का गुस्सा हमारी समझ में आता है की उसे लड़के को बेचने से जो धन मिलना था वो नही मिला पर लड़की के घर वालो का गुस्सा मेरी समझ के परे है की वो इतना गुस्सा क्यों है जब उन्हें मुफ्त में अपनी बिटिया के लिए अच्छा लड़का मिल गया ।।

Comments

Popular posts from this blog

शरद ऋतु

हिन्दू वैयक्तिक विधि==========