कश्मीर और बाकी भारत - स्थितियां परिस्थितियां व विवेचना ।।
मीडिया की नजर में जम्मू कश्मीर से आशय मात्र श्रीनगर के आस पास का क्षेत्र होता है लेकिन जानना जरूरी है वास्तव में जमीनी सच्चाई क्या है इसकी । जम्मू कश्मीर के पूरे राज्य को हम चार भागों में बांट सकते हैं लेह लद्दाख क्षेत्र, जम्मू क्षेत्र , कश्मीर क्षेत्र तथा पाक अधिकृत कश्मीर । इसमें से लेह लद्दाख क्षेत्र और जम्मू क्षेत्र शांत क्षेत्र है यहां पर कोई डिस्प्यूट नहीं है । ये भारतीयता के प्रबल समर्थक लोग है । उसके बाद आता है आता है पाक अधिकृत कश्मीर जो कि पाकिस्तान द्वारा जबरदस्ती कब्जा लिया गया था और मामला संयुक्त राष्ट्र में होने के कारण यथास्थिति बनाये रखी गयी है लेकिन पाकिस्तानी जुल्म के कारण वे लोग अत्यंत कष्ट में हैं अगर उन्हें बाहर से कोई सहायता मिल जाये तो वे स्वतन्त्र होने की इच्छा रखते हैं । अब बात करते हैं बाकी कश्मीर की बाकी बचा हुआ कश्मीर जो है उसमें श्रीनगर के आस पास का जो क्षेत्र है जिसमें श्रीनगर का लालचौक क्षेत्र, पुलवामा,बड़गाम, गंदेरबल तथा बारामुला और किश्तवाड़ का कुछ क्षेत्र है जो कि आतंकियों का गढ़ है कारण है कि सबसे ज्यादा शासक और प्रशासक इसी क्षेत्र से हैं और पैस